शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम की बोर्ड मीटिंग में हैदराबाद के रहमान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख अब्दुल रहमान का बोर्ड टीम द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई जिसमें संस्था के अति गणमान्य विशिष्ट संरक्षक रेजिडेंट कमिश्नर श्री कुलदीप सिंह ठाकुर नई दिल्ली द्वारा शपथ दिलवाई गई और नियुक्ति पत्र सौपा!
वैश्विक उत्कृष्टता मंच नई दिल्ली की गवर्निंग बोर्ड कमिटी की बैठक में कई राज्यों से आये कार्यकारिणी को भी शपथ दिला कर सम्मान किया गाया इस मिशन के तहत .राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की कई राज्यों के से आये कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई,जिसमें ग्लोबल चेयरमैन गौरव गुप्ता,अंकिता आजाद ,विवेकानंद मिश्रा ,वैशाली जी,डॉ अशोक कुमार पांडेय ,राकेश अग्रवाल , डॉ शेख अब्दुल रहमान ,जोनी जी, डॉ जावेल जी, डॉ मोहम्मद रफी , जूही ओरारा, आशीष जी, CA फेनेल शाह, मनी भाष्कर, रवि जी आदि की उपस्थिति रहीं