Home Hindi फिल्म निर्माता आजम खान को मिला आनरेरी डॉक्टरेट सम्मान, सिनेमा और चिकित्सा...

फिल्म निर्माता आजम खान को मिला आनरेरी डॉक्टरेट सम्मान, सिनेमा और चिकित्सा क्षेत्र में दे रहे अहम योगदान

0
2
Filmmaker Azam Khan receives honorary doctorate award, making important contribution in cinema and medical field

फिल्म निर्माता और टीएमजी इंडस्ट्रियल ग्रुप के फाउंडर और सीईवो मोहम्मद आजम खान को टीआईएएफ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (TIAF United State of America) की तरफ से आनरेरी डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) के सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आजम खान की कंपनी टीएमजी इंडस्ट्रियल ग्रुप को भी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

बता दें कि मोहम्मद आजम खान ने ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी( Brookfield International University (USA) से आयुर्वेद में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उनकी असाधारण उपलब्धियों और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।

मोहम्मद आजम खान को मिला आनरेरी डॉक्टरेट सम्मान ना सिर्फ उनकी बहुआयामी क्षमताओं का प्रमाण है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री ,चिकित्सा और शिक्षा, के क्षेत्र में उनके वैश्विक प्रभाव को भी दर्शाता है।

राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र और अभिनेता गजेन्द्र चौहन ने भी मोहम्मद आजम खान के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने आजम खान की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे एंटरप्रेन्योर की हमारे देश को जरूरत है।

आजम खान ने टीएमजी इंडस्ट्रियल ग्रुप के माध्यम से कई कलाकारों को रोजगार देने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेद में कई तरह के हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण कर हजारों मरीजों को सेहत ठीक करने का भी काम किया। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और भारत का गौरव बढ़ाती है।